Virat Kohli is one of India's most successful captains, under whose captaincy the Indian Test team has touched new heights, and has performed well in ODIs and T20s as well. But he has always been under pressure to give up the limited overs captaincy for India. But if former India head coach Ravi Shastri is to be believed, Virat Kohli may soon leave the post of captaincy in all formats of cricket and the reason for this has been attributed to the mental stress caused by Covid-19.
विराट कोहली भारत के सबसे सफल में कप्तानों में से एक है जिनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने नयी ऊंचाइया छुई है तो वही वनडे और टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मगर हमेशा से ही उन पर भारत के लिए लिमिटेड ओवर की कप्तानी छोड़ने को ले कर दबाव बनाया गया है। मगर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की मानें तो विराट कोहली जल्द ही क्रिकेट के हर प्रारूपों में कप्तानी का पद छोड़ सकते है और इसकी वजह उन्होंने कोविड-19 की वजह से हो रहे मानसिक तनाव बताया है।
#IndvaNZ2021 #SunilGavaskar #RuturajGaikwad